ओवैसी के घर में तोड़फोड़ : आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी |
एक अधिकारी ने यहां कहा, उन्हें आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है, जब हिंदू सेना के सदस्य अशोक रोड स्थित चुनाव आयोग मुख्यालय से सटे ओवैसी के घर के बाहर धरना दे रहे थे।
डीसीपी, नई दिल्ली, दीपक यादव ने मंगलवार को आईएएनएस को पुष्टि की थी कि उन्होंने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद की नेमप्लेट और मुख्य द्वार के ऊपर लगे लैंप को चकनाचूर कर दिया। लैंप के सफेद टुकड़े सड़क पर बिखरे देखे जा सकते थे।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और कई मीडिया रिपोटरें और अन्य स्रोतों के माध्यम से इसके बारे में पता चला है। उन्होंने पुष्टि की कि उनके संगठन के कुछ कार्यकर्ता वहां विरोध प्रदर्शन करने गए थे।
गुप्ता ने कहा, असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं और हो सकता है कि कार्यकर्ता इससे नाराज हों।
इस बीच, अपने घर में तोड़फोड़ किए जाने पर ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज कुछ उग्रवादी गुंडों ने मेरे दिल्ली के मकान पर तोड़फोड़ की। इनकी बुजदिली के चर्चे तो वैसे ही आम हैं, हमेशा की तरह इनकी वीरता सिर्फ झुंड में दिखाई देती है। वक्त भी ऐसा चुना कि मैं घर पर नहीं था। गुंडों के हाथों में कुल्हाड़ियां और डंडे थे। घर पर पत्थरबाजी भी की गई। मेरी नेमप्लेट नष्ट कर दी गई।
इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य ट्वीट भी किए हैं।
एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया कि उनके घर के केयरटेकर के साथ मारपीट की गई। उन्होंने लिखा, भीड़ ने सांप्रदायिक नारे लगाए और मुझे जान से मारने की धमकी दी। राजू (केयरटेकर) के पोते अब डर में जी रहे हैं। राजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है कि कार्रवाई की जाएगी।
ओवैसी ने कहा कि यह तीसरी घटना है जब उनके आवास, जो राष्ट्रीय राजधानी के एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र में स्थित है, में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई है।
ओवैसी ने अपने घर पर हमला करने वाले लोगों को ठग बताते हुए कहा कि वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई नहीं रोकेंगे और ऐसी घटनाएं उन्हें डराती नहीं हैं।
| Tweet |