सियासी ’थप्पड़‘ : राणो गिरफ्तार

Last Updated 25 Aug 2021 01:43:41 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी कथित टिप्पणी पर विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणो को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।


सियासी ’थप्पड़‘ : राणो गिरफ्तार

राणो को रत्नागिरी जिले में पुलिस ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब वह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत दौरे पर थे। हिरासत में लेने के बाद राणो को संगमेर थाना ले जाया गया। हालांकि देर रात महाड कोर्ट से जमानत मिल गई।

इससे पहले उन्हें महाड कोर्ट के दंडाधिकारी के सामने राणो को पेश किया गया, जहां पुलिस की तरफ से उनकी सात दिन की हिरासत की मांग की गई, लेकिन कोर्ट ने इसे नकार दिया। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि राणो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान कैसे दिया। वहीं राणो के वकील ने अपने क्लाइंट की खराब तबियत का हवाला देकर जमानत की मांग की। कोर्ट में सुनवाई के दौरान राणो की पत्नी नीलम राणो के साथ उनके पुत्र नीतेश व बीजेपी के करीबी नेता व समर्थक मौजूद थे। इससे पहले राणो ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को चुनौती देते हुए बंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया था। याचिका पर तत्काल सुनवाई का कोर्ट से आग्रह किया गया था। हालांकि हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान राणो ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता। राणो अपनी इस टिप्पणी के बाद विवादों में घिर गए थे और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ राज्य के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया है।

गिरफ्तारी से पहले राणो ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए अपने कथित बयान का मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर कोई अपराध नहीं किया है। गिरफ्तारी से पहले मामले में उनकी गिरफ्तारी की खबरों पर राणो ने कहा कि वह कोई ‘आम’ आदमी नहीं हैं और इस तरह की खबरों के खिलाफ उन्होंने मीडिया को आगाह भी किया। राणो ने कहा, ‘‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है। आप खबरों का सत्यापन कर उन्हें टीवी पर दिखाएं नहीं, तो मैं आपके (मीडिया के) खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment