दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुष्कर्म और हत्या मामले में नाबालिग के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता को मंजूरी दी

Last Updated 10 Aug 2021 02:51:48 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली छावनी के पुराने नंगल इलाके के पास कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार 9 वर्षीय बच्ची के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे को मंजूरी दी है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया कि लड़की के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये के मुआवजे की मंजूरी दी है, जो लड़की के परिवार को प्रदान किया जाएगा।"

केजरीवाल ने चार अगस्त को परिवार से मिलने के दौरान आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

परिवार से मिलने के बाद केजरीवाल ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए थे, जिसमें दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दिल्ली छावनी के पास एक श्मशान में चार लोगों ने 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या कर दी थी।

केजरीवाल ने 4 अगस्त को नाबालिग के परिवार से मुलाकात के बाद कहा था, " हम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे और मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। दोषियों को सजा दिलाने के लिए शीर्ष वकीलों को लगाया जाएगा। केंद्र सरकार को दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए, हम सहयोग पूरी तरह से सहयोग करेंगे।"



मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने श्मशान के एक पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर बलात्कार, हत्या और धमकी के आरोप, पोक्सो अधिनियम और एससी / एसटी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

लड़की के परिवार ने पड़ोसियों के साथ इलाके में (पंखा रोड पर) विरोध प्रदर्शन किया और चारों लोगों के लिए मौत की सजा और फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय की मांग की।

नौ साल की बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के चार आरोपियों को सोमवार को दिल्ली पुलिस की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान राधेश्याम (55), सलीम (55), लक्ष्मी नारायण (49) और कुलदीप (63) के रूप में हुई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment