दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 55 मामले सामने आए

Last Updated 10 Aug 2021 11:02:42 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के 55 मामले सामने आए हैं। निगम द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में डेंगू के 3 मामले देखे गए।


दिल्ली में डेंगू का कहर (प्रतिकात्मक फोटो)

हालांकि अब तक डेंगू से किसी की मृत्यु होने की खबर नहीं है।

यदि हम 2016 से अब तक डेंगू के मामलों की बात करें तो नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में 171, 2017 में 251, 2018 में 64, 2019 में 47 और 2020 में 35 मामले देखे गए थे।

दरअसल डेंगू के मच्छर साफ पानी के अलावा ठहरा या जमा हुए पानी में पनपते हैं।

दिल्ली में डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं। निगम द्वारा बताया कि, इस साल अगस्त तक मलेरिया के 24 और चिकनगुनिया के करीब 15 मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट में इस साल की विस्तृत आंकड़े साझा किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने एक भी मामले नहीं आया, वहीं फरवरी में 2 मामले तो मार्च में 5 मामले दर्ज हुए।

इसके अलावा अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7 मामले और जुलाई में 16 मामले दर्ज हुए थे।

एक जनवरी से सात अगस्त के बीच डेंगू के मामलों की संख्या 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है। जबकि इससे पहले इसी अवधि में उस वक्त 64 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में तीन मामले सामने आए हैं।

सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल मलेरिया के 21 मामले और चिकगूनिया के 18 केस सामने आए हैं।

दिल्ली में निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment