आज से खुल गए लक्ष्मी नगर समेत कई बाजार, COVID नियमों का पालन न करने पर DDMA ने किया था बंद

Last Updated 03 Jul 2021 03:56:29 PM IST

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में कई बाजारों को शनिवार से खोलने की अनुमति दी गई है, जहां कोविड के उचित व्यवहार का पालन नहीं करने के कारण 5 जुलाई तक बंद करने का निर्देश दिया गया था।


आज से खुल गए लक्ष्मी नगर समेत कई बाजार (file photo)

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक ताजा अधिसूचना में नियम और शर्तों के अधीन शनिवार से लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार और आसपास के क्षेत्रों के संचालन की अनुमति दी है।

सोनिका सिंह, जिला मजिस्ट्रेट, (पूर्व) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि बाजार संघों और चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) द्वारा कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करने के बाद बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी और डीडीएमए के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

"उन्होंने (दुकानदार) सभी को लिखित रूप में आश्वासन दिया कि डीडीएमए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और साथ ही साथ वेंडरों, दुकानदारों, फेरीवालों आदि द्वारा बाजार में आने वाले लोगों द्वारा सख्ती से पालन किया जाएगा और वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सीएबी के संबंध में आगे कोई उल्लंघन न हो।"

डीडीएमए ने जिला पुलिस को बाजार क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की ²श्यता बढ़ाने और बाजार में भीड़-भाड़ को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने का भी निर्देश दिया है।

दिल्ली यातायात पुलिस को बाजार क्षेत्र में और उसके आसपास वाहनों के यातायात को विनियमित करने और पाकिर्ंग नहीं नियम लागू करने का निर्देश दिया गया है।

इसने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि बाजारों में केवल अधिकारियों, विक्रेताओं और दुकानदारों, फेरीवालों को ही अनुमति दी जाए।

डीडीएमए ने कहा, डीडीएमए जिला पूर्वी दिल्ली को निर्देश दिया कि विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल, किशन कुंज और उसके आसपास के बाजारों जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, जगतराम पार्क, सुभाष चौक आदि के लिए मुख्य लक्ष्मी नगर बाजार को 3 जुलाई से खोलने की अनुमति दी जाती है।"

लक्ष्मी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष बॉबी शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मार्केट एसोसिएशन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या बाजारों को बंद करने से बचने के लिए कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

शर्मा ने कहा, "डीडीएमए ने हमें 5 जुलाई तक बाजार बंद करने का निर्देश दिया था, हालांकि, जिला अधिकारियों के साथ कई बैठकों के बाद, हमें बाजार खोलने की अनुमति दी गई है। बाजार संघ ने दुकानदारों को कोविड सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा है अन्यथा व्यक्तिगत दुकान मालिकों को उनकी दुकानें बंद का सामना करना पड़ सकता है। हमने दुकानदारों से भी अनुरोध किया है कि वे अपनी दुकानों के सामने अवैध फेरीवालों और विक्रेताओं को अनुमति न दें।"

लक्ष्मी नगर और विकास मार्ग के साथ स्थित आसपास के बाजारों में जिला प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण के बाद प्रतिबंध लगाए गए थे। पूर्वी दिल्ली के जिला कोविड प्रबंधन प्राधिकरण (डीएम कार्यालय) ने उन सभी बाजारों और अन्य स्थानों पर कड़ी नजर रखी है जहां भीड़ जमा होती है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment