इस्रयली दूतावास विस्फोट मामले में चार छात्र गिरफ्तार

Last Updated 25 Jun 2021 10:03:28 AM IST

इस्रयली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी छात्र हैं। स्पेशल सेल ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी और कारगिल पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान चारों को गिरफ्तार किया।


इस्रयली दूतावास विस्फोट मामले में चार छात्र गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इनकी पहचान नाजिर हुसैन (26), जुल्फीकर अली वजीर (25), अयाज हुसैन (28) और मुजम्मिल हुसैन (25) के रूप में की गई। सभी आरोपी गांव थांग, जिला करगिल, लद्दाख के रहने वाले हैं। सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है। दिल्ली में 29 जनवरी को इस्रयली दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट हुआ था। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि विस्फोटक रखने के मामले में संदिग्ध लद्दाख में छुपे हो सकते हैं। इस  आधार पर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि इस्रयली दूतावास के बाहर  आईईडी विस्फोट हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन कई वाहनों का इस विस्फोट की वजह से नुकासन पहुंचा था। अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुए इस घटना के बाद से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि विस्फोटक रखने के मामले में संदिग्ध लद्दाख में छिपे हो सकते हैं।

इस सूचना के आधार पर सीआईए, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीम ने छापामारी की और चारों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली लाए जाने के बाद इस मामले में चारों से पूछताछ की जा रही है।

इस्रयली दूतावास विस्फोट मामले में चार छात्र गिरफ्तार, इस्रयली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट,  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार, चारों आरोपी छात्र, केंद्रीय खुफिया एजेंसी और कारगिल पुलिस के साथ  संयुक्त कार्रवाई
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment