तीसरी लहर से निपटने के लिए एक्शन में दिल्ली सरकार
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक |
बैठक में मुख्यमंत्री ने संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उपराज्यपाल से सरकार के एक्शन प्लान और रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की। स्टेट लेवल टास्क फोर्स, स्वास्थ्य-कर्मिंयों की संख्या में बढ़ोतरी करने व बच्चों के उपचार के लिए बाल चिकित्सा टास्क फोर्स पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, क्रायोजेनिक बाटलिंग प्लांट, एमएलओ स्टोरेज प्लांट, अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड प्रबंधन, दवाओं की व्यवस्था और वैक्सीनेशन को लेकर भी एलजी से बात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को तेजी से बढ़ा रही है। विभिन्न इलाकों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। राजधानी में अभी तक 64.69 मीट्रिक टन क्षमता के 64 पीएसए प्लांट और 29.77 मीट्रिक टन क्षमता के 32 पीएसए प्लांट चालू किए जा चुके हैं। 5.7 मीट्रिक टन क्षमता के सात और पीएसए प्लांट 30 जून तक चालू हो जाएंगे। इसी प्रकार 18.8 मीट्रिक टन क्षमता के 15 पीएसए प्लांट 31 जुलाई और 10.42 मीट्रिक टन क्षमता के 10 पीएसए प्लांट 30 सितम्बर तक चालू हो जाएंगे।
| Tweet |