..तो भगवान ही हमें बचा पाएगा
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शहर के बाजारों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को संज्ञान में लेते हुए कहा कि ऐसे उल्लंघन से संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली हाईकोर्ट |
हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन इसी तरह जारी रहा तो, ‘हम बड़ी मुश्किल में आ जाएंगे। ऐसा हुआ तो भगवान ही हमें बचा पाएगा।’ अदालत ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को सख्त कदम उठाने, दुकानदारों को जागरूक करने और बाजार एवं विक्रेता संघ के साथ इस संबंध में बैठकें करने को भी कहा।
न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति आशा मेनन की अवकाशकालीन पीठ ने एम्स के एक डॉक्टर द्वारा हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को व्हाट्सएप्प पर भेजी तस्वीरों का संज्ञान लिया। तस्वीरों में बाजारों में रेहड़ी-पटरी वाले कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
पीठ ने पाया, ‘दूसरी लहर में हमने बड़ी कीमत चुकाई है। शायद ही कोई ऐसा घर हो जो दूसरी लहर से प्रभावित न हुआ हो..। शहर के नागरिक के तौर पर जब हम ऐसी तस्वीरें देखते हैं तो बेहद चिंतित हो जाते हैं।’ ‘ऐसे उल्लंघन से तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा, जिसके आने का अनुमान है और इसे अनुमति नहीं दी जा सकती।’
| Tweet |