पूरे परिवार को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचला
द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार डम्पर ने सड़क किनारे जा रहे पूरे परिवार को कुचल दिया। डम्पर की चपेट में उस समय टहल रहे एक 93 वर्षीय बुजुर्ग भी आ गए।
पूरे परिवार को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचला |
हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों व बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ढाई वर्षीय बच्चे की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अशोक राजोरा, उनकी पत्नी 27 वर्षीय किरण, बेटा 6 वर्षीय ईशान, ढाई वर्षीय देव व 93 वर्षीय जवाहर सिंह के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार तड़के 4.54 बजे की है। पुलिस ने आरोपी डम्पर चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार अशोक अपने परिवार के साथ नजफगढ़ थाना रोड स्थित अपने पुश्तैनी घर में रहते थे। वह थाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गार्ड की नौकरी करते थे। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि वह परिवार के साथ गुरु ग्राम के शीतला मन्दिर में पूजा करने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने चारों को कुचलते हुए सड़क किनारे खड़ी 5 कारों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। कारों की चपेट में बुजुर्ग जवाहर सिंह भी आ गए। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक भागने लगा। पर सड़क के दूसरी ओर से गुजर रही डीटीसी बस के चालक ने पीछा कर डम्पर को ओवर टेक कर रु कवाया और चालक को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया।
| Tweet |