दिल्ली की अनलॉकिंग से व्यापारियों में उत्साह नहीं : कैट
दिल्ली में सोमवार से निर्माण गतिविधियां शुरू होने की संभावना है, लेकिन दिल्ली के करीब 15 लाख व्यापारियों के लिए इसका कोई महत्व नहीं है।
दिल्ली की अनलॉकिंग से व्यापारियों में उत्साह नहीं : कैट |
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली सरकार के इस निर्णय को सबसे अतार्किक कहा है। कैट ने कहा है कि बिना बाजार खोले, आवश्यक निर्माण सामग्री और अन्य वस्तुओं के अभाव में निर्माण गतिविधियां कैसे संचालित होंगी, ये बड़ा सवाल है। इसी तरह, कारखानों को भी उत्पादन के लिए उनके द्वारा आवश्यक कच्चा माल भी उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली में बाजार बंद हैं।
कैट के अनुसार, दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, केवल निर्माण गतिविधियों और कारखानों को ही पहले चरण में संचालन की अनुमति दी गई है और दिल्ली के बाजार 7 जून तक सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे और दिल्ली के व्यापारियों के पास एक सप्ताह और इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
कैट ने आगे कहा, "ऐसे में फैक्टरियों के बिना रुकावट संचालन पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कि निर्माण गतिविधियां, कारखाने और दुकानें एक-दूसरे के पर्याय हैं और ये तभी पूर्ण रूप से चलाए जा सकते हैं, जब सब एक साथ खुले हों।"
कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "पड़ोसी राज्य यूपी जो दिल्ली से बहुत बड़ा राज्य है और वहां संक्रमण की दर कफी अधिक थी, फिर भी यूपी में से काम के घंटों के दौरान सभी व्यावसायिक गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन दिल्ली में संक्रमण दर लगभग 1.5 फीसदी और 900 से कम मामले हैं, बावजूद इसके, दिल्ली को बेतुके चरणों मे खोला जा रहा है।"
कैट के अनुसार, बेहतर होगा कि दिल्ली सरकार कैट के अलावा दूसरे व्यापार संघों के साथ भी परामर्श करे। व्यापारियों से सलाह ली जाए और सरकार के फैसलों से दिल्ली के व्यापारियों और लोगों को भी फायदा हो।
| Tweet |