दिल्ली को मिली 4.5 लाख वैक्सीन, केजरीवाल ने की 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण की सांकेतिक शुरुआत

Last Updated 01 May 2021 06:29:48 PM IST

दिल्ली में सोमवार 3 मई से दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लोगों को व्यापक रूप से वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई है।


सांकेतिक फोटो

जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील कि है की ऑनलाइन पंजीकरण में मिले समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं। 18 साल से उपर के लोगों के लिए शनिवार से वैक्सीन लगाने की सांकेतिक शुरूआत हो चुकी है। दिल्ली को मिली 4.5 लाख वैक्सीन दिल्ली के सभी जिलों में वैक्सीन वितरित की जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से उपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की एक तरह से सांकेतिक शुरूआत की गई है। अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है। हमारे पास 4.50 लाख वैक्सीन आ गई हैं। हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं।

3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। अभी यह वैक्सीनेशन अभियान वॉकिंग नहीं है। इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील है कि अभी वैक्सीनेशन सेंटर के उपर लाइन न लगाएं। सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए निश्चित समय दिया जाएगा। सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन समय लें। लोगों को वैक्सीन लगवाने का जो निश्चित समय मिले, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं। लोगों ने अनुरोध है कि बिना पंजीकरण और बिना निश्चित समय लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर न आएं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment