दिल्ली में 3 महीने में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का दी जाएगी वैक्सीनेशन
दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को अगले 3 महीने के अंदर कोरोना की वैक्सीन दी जा सकती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
दिल्ली सरकार का कहना है कि वह व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन के जरिए 3 महीने के अंदर यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा कर सकती है। इसके लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे।
कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अगले 3 महीने के अंदर 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी दिल्लीवासियों को वैक्सीन लगाने की एक योजना तैयार की है। हम बहुत बड़े और व्यापक स्तर पर वैक्सीन सेंटर बनाएंगे। 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आएं।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है। इसके लिए हमने कंपनी से अनुरोध किया है। कंपनी जैसे ही वैक्सीन दे देती है, हम सभी को वैक्सीन लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं, लेकिन उसके लिए वैक्सीन का उपलब्ध होना जरूरी है। अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि वैक्सीन का उत्पादन बहुत अधिक नहीं है। जैसे ही कंपनियां हमें एक शेड्यूल दे देती हैं कि कितनी-कितनी वैक्सीन कब-कब देंगी, तो हम तुरंत वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे।
दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों का वैक्सीनेशन करने के लिए 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खरीद को मंजूरी दी है। वैक्सीनेशन की तैयारी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में चर्चा की गई कि कैसे दिल्ली में अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सके। साथ इस पर भी विचार किया जाएगा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी दिल्लीवासियों को कैसे, कहां कितने सेंटर्स पर पर यह वैक्सीन लगाई जाए।
बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से दिल्ली में 368 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 15,377 मौतें हो चुकी हैं।
| Tweet |