दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होते ही शराब के ठेकों में लगी लंबी कतारें

Last Updated 19 Apr 2021 04:14:30 PM IST

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हो और शराब की दुकानों पर भीड़ न लगे ऐसा असंभव है।


दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा, शराब के ठेकों में लगी लंबी कतारें

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ जुटना शुरू हो गई है। दिल्ली में शराब की दुकानों पर मानों फ्ऱी में शराब बट रही हो, एक के ऊपर एक चढ़ लोग शराब खरीद रहे हैं। क्योंकि दिल्ली में अगले सोमवार तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।

कुछ शराब की पेटियां खरीद रहें है तो कुछ दो तीन बोतलों से ही काम चलाने में जुटे हैं। शराब की दुकानों पर लगी भीड़ देख ऐसा लग रहा है जैसे मानों कोरोना अचानक भाग गया हो।

शराब की दुकान पर खड़े एक ग्राहक ने आईएएनएस को बताया कि, "सबसे महंगी शराब की बोतल खरीदूंगा।"

दिल्ली में पहले राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया, लेकिन अब बिगड़ते हालात को देखते हुए एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को ही छूट रहेगी।

वहीं, सिर्फ मेडिकल, फल, सब्जी, दूध की डेयरी या किराना सामान से जुड़ी दुकानें ही खुल सकेंगी। यही कारण है कि दिल्ली के कई बाजारों में अभी से ही पैनिक बाइंग शुरू हो गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment