केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन की मांगी मदद
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति को ‘‘काफी गंभीर’’ बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कोरोना वायरस मरीजों के लिए बिस्तर और ऑक्सीजन की मदद मांगी।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन की मांगी मदद |
केजरीवाल ने दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों में कम से कम 7,000 बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने और ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘दिल्ली में कोविड की स्थिति बहुत गंभीर है। बिस्तरों और ऑक्सीजन की भारी कमी है। मैं दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों में कम से कम 7,000 बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने तथा तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने स्तर से सभी प्रयास कर रहे हैं। आपकी मदद की जरूरत है। ’’
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/OsuXDGFy0e
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2021
केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि दर महज 24 घंटे में 24 प्रतिशत से बढ कर 30 प्रतिशत हो जाने का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण का तेजी से प्रसार होने के चलते शहर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों और ऑक्सीजन की तेजी से कमी पड़ते जा रही है।
| Tweet |