दिल्ली सरकार बजट: शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपए आवंटित किए गए
दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में शिक्षा के लिए मंगलवार को 16,377 करोड़ रुपए आवंटित किए।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि पहले के छह वर्षों की तरह इस बार भी 69,000 करोड़ रुपए के बजट का ‘‘25 प्रतिशत’’ हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि नए बजट की ‘‘देशभक्ति’’की विषय वस्तु के अनुरूप दिल्ली के स्कूली छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए ‘‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’’ लागू किया जाएगा।
सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में एक विधि विश्वविद्यालय खोलने की भी घोषणा की और बताया कि कौशल एवं उद्यमिता विविद्यालय का काम शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि खेल विविद्यालय का काम भी इस साल आरंभ हो जाएगा।
सिसोदिया ने बताया कि छात्रों को अंग्रेजी में बात करने में दिक्कत न हो, इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले छात्रों के लिए एक योजना प्रस्तावित की है, जिसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के गठजोड़ से लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की ‘‘95 प्रतिशत’’ आबादी की ‘‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’’ तक पहुंच नहीं है और ‘‘इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बात पर जोर दे रहे हैं कि शिक्षा को सार्वजनिक मुहिम बनाए जाने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने दिल्ली में पहला सैन्य स्कूल खोले जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने नर्सरी से आठवीं कक्षाओं के लिए नए पाठ्यक्रम, नए दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड और 100 उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना की घोषणा की।
सिसोदिया ने कहा कि सरकार की देश का पहला शिक्षक विश्वविद्यालय भी खोलने की भी योजना है, जहां विश्वभर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
| Tweet |