केजरीवाल गुजरात में करेंगे रोड शो

Last Updated 23 Feb 2021 08:36:46 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में 26 फरवरी को रोड शो करेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल

राज्य के नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

आप प्रमुख केजरीवाल ने ट्विटर पर राज्य में ’नई राजनीति’ की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों बधाई दी।

पार्टी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सूरत में रोड शो करेंगे जहां आप ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं।

आप के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा गया है, ’ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरंिवद केजरीवाल 26 फरवरी 2021 को गुजरात जाएंगे। वह एक भव्य रोड शो में आप के विकास के मॉडल में विश्वास जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।’

आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर चुनाव परिणामों का जश्न मनाया।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment