नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को नोटिस
Last Updated 23 Feb 2021 06:38:45 AM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगाते हुए सोमवार को मामले में आरोपी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य से भाजपा सांसद सुब्राम्ण्यम स्वामी की याचिका पर जवाब मांगा।
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी |
भाजपा सांसद सुब्राम्ण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत के 11 फरवरी के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने सोनिया और राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव ऑस्कर फर्नाडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और ‘यंग इंडिया’ से 12 अप्रैल तक स्वामी की याचिका पर जवाब देने को कहा और तब तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
| Tweet |