टूलकिट मामले में ISI ने की फंडिंग!

Last Updated 16 Feb 2021 04:13:59 AM IST

टूलकिट मामले में जांच के दौरान नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक हुई जांच के बाद आईएसआई से जुड़े भजन सिंह भिंडर उर्फ इकबाल चौधरी और पीटर फ्रेडरिक के नाम भी सामने आए हैं।


टूलकिट मामले में ISI ने की फंडिंग!

दिल्ली पुलिस को टूलकिट लिस्ट में इन दोनों के नाम मिले हैं। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि कहीं इस मुहिम के लिए आईएसआई की ओर से भी तो फंडिंग नहीं हुई। हालांकि इन सबके बारे में पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच की रफ्तार को तेज कर दिया है।

तकनीकी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

उधर, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि निकिता और शांतनु की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

दरअसल, टूलकिट में कब क्या होना है, आगे इस पर कैसे काम करना है और किस-किस को भेजना है, इस पर 11 जनवरी को ही जूम मीटिंग में तय कर लिया गया था। मीटिंग में एमओ धालीवाल, दिशा, निकिता, शांतनु के अलावा कुल 70 लोग शामिल थे।

इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जूम के जरिए उस मीटिंग में शामिल हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment