गणतंत्र दिवस परेड : जाट रेजिमेंटल सेंटर दिल्ली पुलिस को सर्वश्रेष्ठ दस्ते की ट्रॉफी

Last Updated 16 Feb 2021 03:42:25 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल गणतंत्र दिवस परेड के सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते जाट रेंजिमेंटल सेंटर और दिल्ली पुलिस को सोमवार को ट्रॉफी प्रदान की।


नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड में ‘बेस्ट मार्चिग दस्ते’ के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ट्राफी प्राप्त करते दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि। इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘जाट रेजिमेंटल सेंटर ने तीनों सेनाओं के सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते की और दिल्ली पुलिस ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं अन्य सेवाओं के सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते की ट्रॉफी जीती।’ सिंह ने कहा, ‘दिल्ली भारतीय गणतंत्र का मुख्य केन्द्र है, इसलिए सभी प्रतिकूलताओं का निशाना भी है। यह बेहद प्रशंसनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी की आंतरिक और बाह्य खतरों से सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने लगातार सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते की ट्रॉफी जीती है।’

रक्षा मंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अलग-अलग दस्तों द्वारा किया जाने वाला मार्च पास्ट देश की अनेकता में एकता का प्रतीक है और यह राष्ट्रीय गौरव की भावना तथा हमारी सशस्त्र सेनाओं की तैयारी को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, थलसेना अध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणो, रक्षा सचिव अजय कुमार भी मौजूद थे।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment