इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार का स्विच दिल्ली कैंपेन शुरू

Last Updated 04 Feb 2021 03:55:05 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के लिए गुरूवार को ‘स्विच दिल्ली’ अभियान की शुरुआत की।


केजरीवाल सरकार ने शुरू किया ‘स्विच दिल्ली’ अभियान

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि महानगर में प्रदूषण से मुकाबले के लिए इस तरह के वाहन खरीदें।    

केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ हफ्ते में उनकी सरकार विभिन्न उद्देश्यों के लिए केवल इलेक्ट्रिक वाहन किराये पर लेगी। उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला और बड़ी कंपनियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बाजार संगठनों, मॉल एवं सिनेमा हॉल को इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने और अपने परिसरों में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कहा।         

उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवकों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने पहले वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि अभियान को जन आंदोलन बनाएं।       उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की नीति को दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है और इसे प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का समय आ गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment