आप सांसद संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
आम पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कॉल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
आप सांसद संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी |
इस मामले को लेकर सोमवार को आप नेता संजय सिंह ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए कॉल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह भी उन्हें एक मोबाइल नंबर से काफी देर तक कॉल आई जब उन्होंने कॉल अंटेड नहीं किया तो कॉल उनके सहयोगी अजित त्यागी के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट हो गई। जब अजित ने कॉल को अटेंड किया तो कॉल करने वाले शख्स ने अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि कॉल करने वाले शख्स बोल रहा था कि वह हिंदू वाहिनी से बोल रहा है उस शख्स ने धमकी दी कि वह मिट्टी का तेल डाल कर संजय सिंह को जिंदा जला देगा। वहीं संजय सिंह ने इस मामले में कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी ट्वीट किया है।
| Tweet |