दिल्ली के अस्पतालों में टीकों के आने से पहले इनके रखरखाव की तैयारियां जोरों पर
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 टीके पहुंचने से पहले इनके रखरखाव के लिये फ्रीजर लगाने समेत विभिन्न प्रबंध किए जा रहे है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
|
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने हाल ही में कहा था कि भंडारण और ढुलाई से संबंधित तैयारियां चल रही है ताकि टीके उपलब्ध होने पर जल्द से जल्द अगली प्रक्रिया शुरू की जा सके।
कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कुल 90 फ्रीजर आने हैं जिनमें से अधिकतर पहले ही आ चुके हैं और उन्हें लगाया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा, ‘‘इसके अलावा, भंडारण के लिये दो तापमान संतुलित बनाए रखने वाले उपकरणों का भी प्रबंध किया गया है। 4,700 वर्ग फुट के क्षेत्रफल वाले अस्पताल के भूतल और प्रथम तल को भंडारण केन्द्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। ‘‘
सूत्रों से जब पूछा गया कि टीके कब तक आ सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टीके कब आएंगे।‘‘
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,950 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की तादाद भी बढ़कर 96.63 लाख तक पहुंच गई है
ताजा आंकड़ों के अनुसार 333 रोगियों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है।
| Tweet |