दोगुना रोड टैक्स वसूलने पर पार्किंग की समस्या का समाधान संभव : हाईकोर्ट

Last Updated 29 Dec 2019 06:41:57 AM IST

राजधानी में कार पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखकर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से दूसरी या तीसरी कार खरीदने पर दोगुना रोड टैक्स वसूला जाए और कार के पंजीयन से पहले उससे पार्किंग की जगह बताने को कहा जाए तो काफी हद तक पार्किंग की समस्या का निदान संभव हो सकता है।


राजधानी में कार पार्किंग की समस्या

हाईकोर्ट ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से पूछा कि अगर नए पार्किंग रूल, 2019 में इस तरह का प्रावधान नहीं किया गया है तो वह पार्किंग की समस्या से कैसे निपटेगी। न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से इस पर अपना जवाब देने को कहा और सुनवाई स्थगित कर दी।

कोर्ट ने कहा कि नए पार्किंग नियम के मसौदे में दूसरी या तीसरी कार खरीदने वालों से दोगुना रोड टैक्स वसूलने का प्रस्ताव किया गया था। अगर इसे लागू कर दिया गया होता तो निश्चय ही पार्किंग की समस्या कुछ कम होती।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment