अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

Last Updated 06 Dec 2013 05:31:51 PM IST

मुंबई में दलित चिंतक डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.


दलित चिंतक डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर (file photo)

और यहां उपनगरीय इलाके दादर में उनके स्मारक ‘चैतन्यभूमि’ पर पूरे महाराष्ट्र से पहुंचे उनके हजारों अनुयायियों ने इसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया.
 
यह पुण्यतिथि इस मायने में अहम है कि केंद्र ने अंबेडकर स्मारक के निर्माण के लिए यहां इंडिया यूनाइटेड :इंदू: मिल की जमीन देने का फैसला किया है. अंबेडकर के अनुयायी लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं.
 
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इन दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. चव्हाण ने कहा, ‘‘राज्य और केंद्र सरकारें अंतरराष्ट्रीय स्तर के अंबेडकर स्मारक के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं. ’’
 
राज्य सचिवालय में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गयी. विधानभवन में कर्मचारियों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
  
शहर के परिवहन विभाग बीईएसटी अंडरटेकिंग ने दादर और शिवाजी पार्क के बीच विशेष बसें चलायीं और वहां लोगों को मुफ्त जलपान के लिए फूड स्टॉल लगाए गए थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment