मध्यप्रदेश में किसानों को पांच रुपये में मिलेगा स्थाई बिजली कनेक्शन
Last Updated 03 Mar 2025 07:44:08 AM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि किसानों को मात्र पांच रुपये में स्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
![]() |
किसानों को यहां संबोधित करते हुए यादव ने कहा, मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी जल्द ही इस योजना को शुरू करेगी।
उन्होंने कहा, जिन किसानों के पास स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें पांच रुपये में यह सुविधा दी जाएगी। हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार सिंचाई के लिए सौर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली संबंधी परेशानियों से मुक्ति दिलाना चाहती है।
| Tweet![]() |