Bundelkhanv Heatwave : बुंदेलखंड में हीटस्ट्रोक से 15 की मौत
बुंदेलखंड में आग उगलने वाली सूरज की तपिश और लू लगने से बुधवार को 15 लोगों की जान चली गयी। महोबा में 8, हमीरपुर में 5 और जालौन व चित्रकूट में एक-एक युवक की मौत हो गयी।
बुंदेलखंड में हीटस्ट्रोक से 15 की मौत |
महोबा जिले को रेड अलर्ट घोषित किया गया है किंतु गर्मी के कहर से हो रही मौतों की रोकथाम के लिए कोई विशेष बंदोबस्त नहीं हैं। यही कारण है कि हर रोज हीटस्ट्रोक के इतने मामले सामने आ रहे हैं।
बुधवार को जिन 8 लोगों की मौत हुई है उनमें देशराज (40) पुत्र कामता प्रसाद निवासी सुभाषनगर महोबा, कुसुमरानी (50) पत्नी मोहनलाल निवासी गुढा चरखारी, मुफ्तरानी (49) पत्नी अच्छेलाल निवासी राजावार्ड कुलपहाड़, विद्यारानी (70) पत्नी हुकुम सिंह निवासी बड़ीहाट महोबा, भगवानदास (60) पुत्र नंदन निवासी बेलाताल कुलपहाड़, रामसखी (35) पत्नी शिव विशाल निवासी बिलबई, राजेश (50) पुत्र रामसजीवन निवासी समदनगर, राधेश्याम (6) पुत्र जसवंत निवासी उरवारा श्रीनगर शामिल हैं।
रामसखी खेत में कृषि कार्य को अंजाम देकर घर लौटी तो लू की चपेट में आ गयी। इसे जिला अस्पताल लाया गया, जबकि राजेश रोडवेज से आया तो यहीं हीटस्ट्रोक से अचेत हो गया। इसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 6 वर्षीय राधेश्याम लू लगने से उल्टी, दस्त का शिकार हुआ तो इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सबकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं, अन्य उपरोक्त लू के शिकार लोग जिला अस्पताल लाये जाने पर मृत घोषित कर दिये गये।
जिला अस्पताल की ओपीडी में डाक्टरों के कक्ष ही नहीं पूरा परिसर लू, हीटस्ट्रोक के शिकार हुए मरीजों, तीमारदारों से भरा देखा गया जबकि जिला अस्पताल के सभी वार्ड भर्ती मरीजों से फुल हैं। दो दिनों में 16 लोगों की हीटस्ट्रोक से हुई मौतों ने बीते कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है।
हमीरपुर के राठ जरिया थाने के पवई गांव निवासी रामदास (78), इसी थाना क्षेत्र की पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी अमृता ( 7 माह), मझगवां निवासी अरुण सिंह (46) व कांशीराम कालोनी निवासी रायरानी (90) की लू की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं कुरारा क्षेत्र झलोखर गांव निवासी चरवाहा राम शंकर उर्फ खड़खड़िया (52) की भी हीटस्ट्रोक से मौत हो गयी। उरई में शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के बाहर हाईवे किनारे ट्रक चालक जितेन्द्र यादव (40) की लू लगने से मौत हो गयी।
वह रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़न का पुरवाखड़ा का रहने वाला था। चित्रकूट के राजापुर कस्बे के हनुमान गंज निवासी गोपाल सोनी (50) बुधवार की दोपहर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
| Tweet |