कांग्रेस के DNA में धर्म के नाम पर राजनीति : PM मोदी

Last Updated 23 Apr 2024 05:29:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करना कांग्रेस के डीएनए में है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जेठा गांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई है। तुष्टीकरण और धर्म के नाम पर राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दलित, पिछड़ों, आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो वह एक सेकेंड नहीं लगाएंगे, जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली है। हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है। कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा देकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया। हमने दस सालों के दौरान नारेबाजी नहीं की। आपसे नाता जोड़ा, नारा नहीं दिया।

उन्होंने दस साल की अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा पिछले 10 साल में अपना देश बहुत आगे आया है, लेकिन, बहुत सारा काम बाकी है। छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस की राज्य सरकार ने विकास के काम को आगे नहीं बढ़ने दिया। अब विष्णु देव सीएम हैं और राज्य में विकास का काम होगा। 10 साल आपने मुझे देखा है, मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं, काम करता रहता हूं, एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं। बाकी नेताओं को तो अपने बच्चों के लिए कुछ करना होता है। मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं।

छत्तीसगढ़ के लोगों से मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं इतना काम करता हूं तो आपको भी मेरे लिए एक घंटा निकालना चाहिए। सात मई को वोट देने के लिए एक घंटा निकालिए।

उन्होंने कहा कि रामनामी मंच पर आशीर्वाद देने आए हैं और 22 जनवरी को अयोध्या में भी आशीर्वाद दिया था। रामनामी समाज अपनी भक्ति, अपने भजन, श्रीराम के प्रति अपने समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है। कहते हैं राम नामी के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले भी बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुझे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment