उमा भारती लड़ना चाहती हैं 2024 का लोकसभा चुनाव

Last Updated 30 Nov 2023 08:03:45 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती एक बार फिर सक्रिय राजनीति में लौटने की इच्छा रखती हैं और 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहती हैं।


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उमा भारती ने साफ किया कि वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। उमा भारती पहले भी इसी तरह की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।

अवैध खनन को लेकर भी उमा भारती नाराज हैं। उन्होंने तो शहडोल जिले के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की हत्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी। शासन प्रशासन के रवैये पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment