MP में चुनाव आयोग को मिली 11 हजार से ज्यादा शिकायतें
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आयोग के पास 11 हजार से ज्यादा शिकायतें आई है। पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अब तक ढाई गुना अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है।
MP में चुनाव आयोग को मिली 11 हजार से ज्यादा शिकायतें |
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विधानसभा निर्वाचन 2023 में सी-विजिल ऐप से 11 हजार 257 शिकायतें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की मिली, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। पिछले 2018 के विधानसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 3,990 शिकायतें सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त हुई थी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा सके, साथ ही नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की त्वरित शिकायत कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल ऐप तैयार कराया गया।
प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद से अब तक 11 हजार 257 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। सी-विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से कर सकता है।
| Tweet |