लाडली बहना के आगे अब लखपति बहना : शिवराज सिंह चौहान

Last Updated 16 Nov 2023 07:36:25 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान है। इससे पहले गुरुवार को तमाम नेताओं और उम्मीदवारों ने मतदाताओं के घर-घर दस्तक दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लाडली बहनों के घर पहुंचे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के घर पहुंचे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को टीला जमालपुरा इलाके में पहुंचे और उन्होंने यहां लाडली बहनों से संवाद किया। उनके बीच भोजन भी ग्रहण किया।

चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लाडली बहनों ने बुलाया था और भोजन कर रहे हैं।

चौहान ने एक सवाल के जवाब में आगे कहा कि वह विचार कर रहे हैं कि लाडली बहना को लखपति बहना बनाया जाए। इस अभियान को आगे चलाया जाएगा।

चौहान ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जो थकान आई थी, वह बहनों के बीच जाकर मिट गई है। बहनों से मिलकर और बेटियों के पैर पूजकर ऊर्जा मिलती है। मेरा लक्ष्य रहेगा कि हर बहना की आमदनी प्रति माह 10 हजार और साल में एक लाख से ज्यादा हो। इसके लिए स्वयं-सहायता समूह बनेंगे, अलग-अलग प्रकार के काम शुरू किए जाएंगे ताकि बहनों को काम मिले और उनकी आय बढ़े।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment