BJP उम्मीदवार की पत्नी ने बांटे नोट, मामला दर्ज
Last Updated 16 Nov 2023 01:50:40 PM IST
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ा मलैहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी के खिलाफ मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप लगा है और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।
BJP उम्मीदवार की पत्नी ने बांटे नोट, मामला दर्ज |
गुलगंज पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि 14 नवंबर की सुबह भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी ने कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को ग्राम कायन के देवस्थान ग्वाल बाबा खंदिया में भेंट स्वरूप सामग्री और सौ-सौ रुपये बांटे हैं! इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जिसकी जांच की गई।
जांच में घटना सही पाई गई इसके आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलेहरा को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया] जो आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
| Tweet |