मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मरीजों को मिल रही निशुल्क एंबुलेंस सेवा

Last Updated 23 May 2021 09:19:46 PM IST

कोरोना महामारी के गहराए संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद करने वालों की कमी नहीं है, हर कोई अपने सामथ्र्य के मुताबिक पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहा है।


मंदसौर में मरीजों को मिल रही निशुल्क एंबुलेंस सेवा

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है, जो मरीजों को राज्य के अन्य हिस्सों से लेकर राजस्थान तक ले जाने में मददगार होगी। मंदसौर जिले के गरौठ क्षेत्र का भानपुरा राजस्थान की सीमा पर स्थित है।

यहां से झालावाड़ महज 60 किलो मीटर दूर है तो मंदसौर जिला मुख्यालय 135 किलोमीटर।

मौजूदा हालात में कोरोना के संकट में मरीजों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। आम लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके, इस मकसद से स्व.डॉ.आर.एम. सोजतिया फाउंडेशन भानपुरा ने सर्वसुविधा युक्त निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है।

पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने बताया है कि "हमारे पारिवारिक ट्रस्ट ने यह एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस एंबुलेंस के जरिए मरीजों को नजदीकी जिला झालावाड़ और मंदसौर तक जाना आसान हो जाएगा और उन्हें समय पर बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।

इस एंबुलेंस में मरीज की सहायता के लिए एक फार्मासिस्ट एवं अन्य चिकित्स्कीय उपकरणों की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की जा रही है। यह एंबुलेंस हाईटेक और ऑक्सीजन युक्त है।"



ज्ञात हो कि स्व. डॉ.आर.एम. सोजतिया फाउंडेशन द्वारा कोरोना की पहली लहर में जरूरतमंदों को राशन निशुल्क बांटा गया था। अब फाउंडेशन ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस एंबुलेंस को रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जनता के लिए समर्पित कर दिया गया।

आईएएनएस
मंदसौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment