सीएम शिवराज ने PM मोदी को कोरोना के खिलाफ किए जा रहे उपायों की दी जानकारी

Last Updated 08 May 2021 11:49:57 AM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के प्रयासों में जुटी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर राज्य की स्थिति से अवगत कराया।


शिवराज ने कोरोना की स्थिति से मोदी को कराया अवगत (file photo)

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान ने दूरभाष पर मोदी से चर्चा की और कोरोना के कारण मौजूदा हालातों के बारे में बताया।

सूत्रों के अनुसार मोदी ने राज्य सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया।

चौहान ने मोदी को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर (पॉजीटिविटी रेट) घट रही है। स्वस्थ होने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) के बढ़ने के संबंध में भी उन्होंने प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

कोरोना के बढ़े हुए संक्रमण को रोकने के लिए हाल ही में राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में चौहान ने बताया।

किल कोरोना अभियान, कोरोना कफर्यू, कोरोना वॉलेंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर, कोविड सेंटर, अस्थायी अस्पतालों के निर्माण और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी चौहान ने साझा की।

चौहान ने रेमडिसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता और राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी मोदी को बताया।
 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment