काले हिरण के दो शिकारी गिरफ्तार

Last Updated 29 Jan 2013 02:14:44 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में काला हिरण का शिकार कर मांस और सींगों की तस्करी का प्रयास करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


काले हिरण के दो शिकारी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

कोतवाली थाना प्रभारी हरिओम शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि उपनगर भेरोगंज से मोटरसायकल सवार दो आरोपियों देवसिंह इनवती एवं राजेन्द्र उईके को तलाशी अभियान के दौरान काला हिरण के मांस एवं सींगों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया दक्षिण सामान्य वन मंडल बन्दोल वन परिक्षेत्र के जंगल में बिजली का तार बिछाकर उन्होने काले हिरण का शिकार किया था.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment