झारखंड में मुहर्रम जुलूस में लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, BJP बोली - 'यह देशद्रोह का मामला'
झारखंड के दुमका और लोहरदगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराने और नारे लगाए जाने के मामले सामने आए हैं। इन दोनों शहरों के वीडियो सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं।
![]() झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी |
झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहर के दुधानी चौक के पास कुछ युवक गाड़ी की छत पर सवार होकर फिलिस्तीन के झंडे लहराते देखे गए। सूचना है कि उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी भी की। स्थानीय पुलिस तक भी इसकी सूचना पहुंची है।
दूसरी तरफ लोहरदगा शहर में भी पावरगंज-मैना बगीचा रोड में कुछ किशोर मुहर्रम के निशान के बीच फिलिस्तीन के झंडे लेकर घूमते देखे गए। वायरल वीडियो में किशोर नारेबाजी भी करते देखे गए हैं। लोहरदगा के एसपी ने कहा है कि एक वीडियो प्रसारित किए जाने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है।
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ऐसी घटनाओं पर गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुमका के घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हेमंत सोरेन सरकार के मुस्लिम तुष्टिकरण के परिणामस्वरूप अब झारखंड में देशविरोधी चरमपंथी विचारधारा के लोग खुलकर अपने नापाक इरादों का प्रदर्शन करने लगे हैं। प्रदेश की उप राजधानी दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाना देशद्रोह का कृत्य है, साथ ही क्षेत्र की आम जनता के बीच भयादोहन किए जाने का भी कुत्सित प्रयास है।"
उन्होंने आगे लिखा, "संथाल परगना की आदिवासी-मूलवासी पहचान को समाप्त करने और वोट बैंक सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिस प्रकार राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है, आम जनता को उसके भीषण दुष्परिणाम भुगतने होंगे।"
| Tweet![]() |