रांची के होटलों में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 20 लोग हिरासत में
Last Updated 02 Apr 2024 08:32:02 AM IST
रांची में सोमवार की रात एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। शहर के सदर, डेली मार्केट और बरियातू थाना क्षेत्रों में कई होटलों में छापेमारी कर 20 से भी अधिक लड़कियों और युवकों को हिरासत में लिया गया है।
|
इनमें से कई आपत्तिजनक स्थिति में मिले, एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी।
इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। पकड़ी गईं अधिकांश सेक्स वर्कर्स बांग्लादेश और बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं।
होटलों से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। अब पुलिस इन होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। एक होटल के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।
| Tweet |