NCPCR के अध्यक्ष झारखंड नाबालिग हत्या मामले में जाएंगे दुमका, मामले की करेंगे जांच
झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को एकतरफा प्रेम के मामले में शाहरुख नामक युवक ने एक युवती के कमरे में खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने मामले में अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग 4 सितंबर को दुमका पहुंच मामले की पड़ताल करेगा।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (फाइल फोटो) |
आयोग 4 और 5 सितंबर को दुमका में पीड़ित परिवार, पुलिस अधिकारी व डॉक्टरों से मुलाकात भी करेगा। वहीं आयोग नें इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट भी मांगी है।
इधर मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) का दावा है कि छात्रा नाबालिग थी और उस की उम्र करीब 16 साल थी। हालांकि मामला सामने आने के बाद यह सियासी रूप में बदल गया है। भाजपा के कई नेता दुमका पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात और न्याय की मांग सहित आर्थिक मदद करेंगे।
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा के साथ दुमका आ पहुंचने के चलते जिला प्रशासन काफी चौकस है और उनके द्वारा शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
| Tweet |