कैथल में जातीय तनाव जारी, 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा के कैथल के पबनावा गांव में दलित समुदाय के लोगों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कैथल में जातीय तनाव जारी, 400 पर FIR (फाइल फोटो) |
इसमें 52 लोगों को नामजद किया गया है. मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दलित समुदाय के लोगों पर हुए हमले के पांच दिन बीत जाने के बावजूद गांव सन्नाटा पसरा हुआ है. ज्यादातर मकानों में अभी भी ताले लटके हुए हैं.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा आश्वासन मिलने के बाद बुजुर्ग और अधेड़ महिलाएं घर को वापस लौटने लगी हैं लेकिन बहू-बेटियां अभी भी अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं.
इससे पहले बुधवार को पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. मामले में अभी तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि जिला प्रशासन ने मामले की जांच करने के लिए समिति का गठन किया है.
मालूम हो कि सवर्ण जाति की 20 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर भागकर गांव के एक दलित युवक से आठ अप्रैल को विवाह कर लिया था.
पुलिस के अनुसार, इसके बाद दलितों के घरों पर हमले हुए और दोनों पक्षों के बीच शनिवार को झड़प हो गई.
इस हमले में कई ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक सहित कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस उपायुक्त चन्द्र शेखर ने भी ग्रामीणों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
उपायुक्त ने बताया कि दलित समुदाय के लोगों द्वारा गांव छोड़कर जाने की धमकियों के मद्देनजर ‘शांति समितियों’ का गठन किया गया है जो गांव में शांति और एकता बनाए रखने का काम करेंगी.
सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
Tweet |