OFFER: परिवार के साथ विमान यात्रा पर स्पाइसजेट देगी 25 प्रतिशत छूट
Last Updated 09 May 2014 09:20:26 PM IST
इंडिगो की देखादेखी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने 4 या 4 से अधिक यात्रियों को घरेलू विमानों पर एक साथ यात्रा करने के लिए टिकटों पर 25 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की.
स्पाइसजेट में परिवार संग करो यात्रा, पाओ 25 प्रतिशत छूट (फाइल फोटो) |
शुक्रवार को \'फ्रेंड्स एंड फैमिली\' पेशकश के तहत 4 से 9 यात्री घरेलू मार्गों पर एक साथ यात्रा कर सकते हैं और मूल किराए में 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
हालांकि, इस पेशकश के तहत प्रत्येक उड़ान में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध हैं.
SHOW_MID_AD__
कंपनी ने एक बयान दिल्ली-मुंबई रूट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस रूट पर 4 यात्रियों के लिए 44,088 रुपये टिकट खर्च बैठता है, लेकिन एक साथ यात्रा करने पर उन्हें इस स्कीम के तहत 36,368 रुपये भुगतान करना होगा.__
Tweet |