गोवा में देह व्यापार से तीन महिलाएं मुक्त, 6 गिरफ्तार
Last Updated 29 Apr 2014 07:09:41 PM IST
गोवा की राजधानी पणजी में एक सैलून पर छापामारी कर देह व्यापार में ढकेली गई तीन महिलाओं को पुलिस ने बचा लिया है.
देह व्यापार (फाइल फोटो) |
गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. महिलाएं कर्नाटक, ओडिशा और मणिपुर से तस्करी कर लाई गई थी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक मशहूर होटल के पास स्थित प्रिया सैलून एवं स्पा पर छापामारी की गई.
प्रवक्ता ने कहाकि महिलाओं को यहां मंगाकर देह व्यापार में ढकेल दिया गया. सैलून इस कारोबार का मुखौटा था. गिरफ्तार किए गए लोगों में सैलून के हिस्सेदार हैं. उनके खिलाफ अनैतिक कारोबार (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Tweet |