तरुण तेजपाल ने मांगा अपने केस के खर्च का ब्योरा
Last Updated 19 Apr 2014 03:51:13 PM IST
तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने आरटीआई के तहत अर्जी दायर कर केस में अब तक आ चुके खर्चे का ब्योरा मांगा है
तरुण तेजपाल (फाइल) |
महिला सहयोगी के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद खोजी पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत दायर अर्जी में इस मामले में अब तक आ चुके खर्चे का ब्योरा मांगा है.
इस अर्जी में जन सूचना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक से पूछा गया है कि इस मामले में वकीलों को कितनी धनराशि का भुगतान किया गया है और कितने पुलिसकर्मी इस केस की जांच कर रहे हैं.
तेजपाल ने यह भी पूछा है कि उनके मामले में कितनी बार गोवा-मुंबई और गोवा-दिल्ली-गोवा के बीच विमान यात्राएं की गई हैं.
गोवा के होटल में अपनी एक अधीनस्थ कर्मचारी के साथ दुष्कर्म के मामले में तेजपाल 30 नवंबर से जेल में हैं.
Tweet |