CGBSE Board 10th, 12th Result 2024: जारी हुआ छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी

Last Updated 09 May 2024 04:12:53 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर (CGBSE) ने आज दोपहर बाद सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है।


दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है।

आप सीजीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट results.cgbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए नतीजों में वर्ष 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं।

लड़कियों के नतीजे का प्रतिशत 79.35 तथा लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में भी बालिकाएं आगे रही हैं। उनकी सफलता का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 रहा।

घोषित किए गए नतीजों में 10वीं के टॉप-10 में 59 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है, जिसमें जशपुर की सिमरन सब्बा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 12वीं की टॉप-10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें सरायपाली की महक अग्रवाल ने प्रथम स्थान पाया।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment