छत्तीसगढ़ के कुछ अफसर पुरानी तारीखों में निपटा रहे काम : रमन सिंह

Last Updated 06 Dec 2023 11:32:49 AM IST

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की फिर सत्ता में वापसी हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कुछ अधिकारियों पर बैक डेट में फाईलें स्वीकृत करने के आरोप लगाए हैं।


डॉ रमन सिंह (फाइल फोटो)

राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 90 में से 54 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद राज्य की प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रियता नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप चुके हैं।

सत्ता परिवर्तन की इस प्रक्रिया के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासनिक अधिकारियों को समझाइस दी है।

डॉ रमन सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता, तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।"

 

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment