बूढ़ा तालाब में देश का सबसे बड़ा फाउंटेन शो आज से
राजधानी रायपुर के 600 साल पुराने ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब में देश के सबसे बड़े फाउंटेन, लेजर शो और जगमग लाइटें लगाकर इसका कायाकल्प कर दिया गया है।
600 साल पुराने ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब |
छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवम्बर को इसका शुभारंभ होगा।
कलचुरी राजवंश में बनाए गए ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को नई पहचान मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगर निगम रायपुर व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बूढ़ा तालाब को नए सिरे से संवारा गया है। मुख्यसचिव आरपी मण्डल द्वारा लगातार यहां के कार्यों का निरीक्षण कर निश्चित समय में और पूर्ण गुणवत्ता से इसे पूरा करने की पहल की गई।
तालाब के किनारे भ्रमण के लिए फ्लोटिंग डेक लगाए गए हैं, जहां पैदल भ्रमण कर तालाब के स्वरूप का नैसर्गिक आनंद लिया जा सकता है। यहां बन रहे दो स्तरीय पाथवे से तालाब का भव्य स्वरूप देखा जा सकेगा। तालाब पर बोटिंग की भी व्यवस्था की गई है, जो रोमांच से भरपूर होगा।
समय के साथ इस तालाब की सुध नहीं लिए जाने से इसके अस्तित्व का खतरा तो मंडरा ही रहा था, पानी के प्रदूषित होने और गंदगी का भी खतरा बना हुआ था। इस सन 1402 में कलचुरी राजवंश के राजा ब्रम्हदेव द्वारा बनवाया गया था।
| Tweet |