झीरम घाटी कांड: जांच की केस डायरी देने से NIA का इंकार
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ सरकार को झीरम घाटी कांड की जांच की केस डायरी वापस करने से इंकार कर दिया है।
![]() झीरम घाटी हमला (फाइल फोटो) |
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि एनआईए द्वारा केस डायरी वापस नहीं किए जाने के मामले में विधि सलाहकारों से राय ली जा रही है। उसके आधार पर ही आगे ही कार्रवाई की जाएगी।
सिन्हा को राज्य सरकार ने झीरम घाटी मामले की जांच के लिए एसआईटी प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद संपूर्ण डायरी की एनआईए से मांग की गई थी। इसी तारतम्य में एजेंसी ने डायरी देने से इंकार कर दिया।
बस्तर जिले की झीरम घाटी में मई 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला, प्रदेश के पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित लगभग 30 लोग मारे गए थे।
| Tweet![]() |