मोदी की तारीफ कर क्या बहती धारा संग चल पड़े आडवाणी!
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी नाराजगी की अटकलों को विराम देने की कोशिश की.
क्या मोदी से नाराज नहीं हैं आडवाणी! |
आडवाणी सोमवार को छत्तीसगढ़ के एक दिन के दौरे पर थे. भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने बाद पहली बार आमसभा को संबोधित करते हुए कोरबा में उन्होंने मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जताई और उनकी जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि गुजरात में सबसे ज्यादा विकास हुआ. मोदी ने गांव-गांव में बिजली पहुंचाई. जनता को सुशासन दिया.
उल्लेखनीय है कि आडवाणी का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि वह भाजपा की 'गतिविधियों' से नाराज चल रहें हैं. मोदी को पहले भाजपा की चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपे जाने पर नाराजगी जता चुके आडवाणी पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम के ऐलान को लेकर भी आपत्ति जता चुके हैं.
आडवाणी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में उनकी पार्टी की सरकारों द्वारा विकास के लिये उठाए गए अच्छे कदम पूरे देश में विस्तारित किये जाएंगे. आडवाणी ने सोमवार को राज्य के कोरबा जिले में पांच सौ मेगावाट क्षमता के कोरबा पश्चिम ताप बिजली संयंत्र का लोकार्पण किया.
आडवाणी ने कहा कि गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य है जहां के प्रत्येक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. गुजरात को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय किया है, जिन्होंने गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया है.
पूर्व उपप्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह की भी तारीफ की और कहा कि रमन सिंह आम आदमी और युवाओं की फिक्र करते हैं. उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को शुभकामनाएं जिन्होंने अपनी मेहनत से छत्तीसगढ़ को पावर सरप्लस राज्य बना दिया है.
आडवाणी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि जब राज्य में पहली बार हमारी सरकार बनी तब यहां विद्युत की कमी थी और कोई भी उर्जा विभाग का दायित्व नहीं लेना चाह रहा था. बाद में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उर्जा विभाग का दायित्व लिया और इस क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए. आज राज्य में भरपूर बिजली है.
राज्य के उर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हसदेव ताप बिजली विस्तार परियोजना के अंतर्गत इस नए विद्युत संयंत्र के निर्माण में तीन हजार 671 करोड़ रूपए की लागत आयी है. इसके शुभारंभ के साथ ही छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की विद्युत कम्पनी की कुल उत्पादन क्षमता एक हजार 924 मेगावाट से बढ़कर दो हजार 424 मेगावाट तक पहुंच गयी है.
देखिए वीडियो
Tweet |