Bihar के जहानाबाद में मटका फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिसकर्मियों पर हमला, कई घायल

Last Updated 17 Mar 2025 09:27:56 AM IST

बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बिहार के जहानाबाद में सामने आया है। यहां होली के दूसरे दिन मटका फोड़ने को लेकर हुए विवाद और पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए।


घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप नया टोला मोहल्ले की है। होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था। जहां मटका फोड़ने में काफी जद्दोजहद के बाद भी मटका नहीं टूटा तो मोहल्ले के एक लड़के ने डंडा मारकर उसे तोड़ दिया।

इस घटना से गुस्साए लोग आपस में ही भिड़ गए। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, मगर लोगों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। एक पुलिसकर्मी विकास कुमार को घटना के दौरान सिर पर चोट आई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

उधर, घटना की सूचना पाकर एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया।

एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बिहार में बीते दिनों दो एएसआई की हत्या कर दी गई थी।

बीते शुक्रवार को बिहार के नंदलालपुर के पास एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से एएसआई संतोष कुमार पर हमला कर दिया था। घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी।

इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "20 वर्षों की एनडीए सरकार में बिहार में सत्ता संरक्षित, सत्ता संपोषित और सत्ता प्रायोजित अपराध सब रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

सत्ता, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी हैं। अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की हत्या हो रही है। प्रति माह सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री विधि व्यवस्था को लेकर बेसुध हैं। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।"

आईएएनएस
जहानाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment