Patna Railway Station: पटना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ से अफरातफरी, कई यात्रियों की छूटी ट्रेन

Last Updated 17 Feb 2025 07:47:06 AM IST

Patna Railway Station: पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। स्थिति यह थी कि प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी।


पटना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, कई यात्रियों की ट्रेन छूटी

यात्री कन्फर्म टिकट लेकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन, जब ट्रेन आई तो ट्रेन के अंदर और पहले से इतने ज्यादा लोग थे कि यात्री ट्रेन के अंदर नहीं चढ़ सके और उनकी ट्रेन छूट गई।

इनमें कुछ लोग ऐसे थे जिनकी सोमवार को दिल्ली में परीक्षा थी। कुछ नौकरी पर रिपोर्ट करने के लिए जाने वाले थे। हजारों रुपये के टिकट व्यर्थ होने के बाद यात्री काफी मायूस दिखे।

कुछ यात्रियों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपनी व्यथा व्यक्त की। नीरज कुमार राय ने बताया कि वह मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। टिकट भी कन्फर्म था। लेकिन, ट्रेन के अंदर लोगों ने गेट नहीं खोला।

काफी प्रयास किया, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह ट्रेन के अंदर दाखिल नहीं हो पाए। मुझे दिल्ली से जम्मू जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। मैं सेना में कार्यरत हूं और सोमवार को मुझे वहां रिपोर्ट करनी थी। अब समझ नहीं आ रहा है कि मैं समय पर जम्मू कैसे जाऊंगा।

पटना के रहने वाले संजय उपाध्याय ने बताया कि उनकी बेटी की परीक्षा दिल्ली में सोमवार को है। कन्फर्म टिकट होने के बावजूद वह ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण नहीं चढ़ सके। काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

एक अन्य महिला यात्री ने बताया कि उनका टिकट कन्फर्म था। लेकिन, अंदर जाने नहीं दिया गया। हम लोग काफी परेशान हुए हैं। पटना रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवान भी तैनात दिखे। जवानों ने ट्रेन में सभी लोगों को अंदर किया। इसके बाद स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment