Pappu Yadav challenge to Lawrence Bishnoi : कानून अनुमति दे तो, 24 घंटे में लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
Pappu Yadav challenge to Lawrence Bishnoi : बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दे दी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भड़के पप्पू यादव ने यह चुनौती दी है।
बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव |
पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
बता दें कि मुंबई में एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस मामले को लेकर बिहार में सियासत ने तेजी पकड़ ली है।
आपको बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया के निर्दलीय सांसद हैं और बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद उन्होंने केन्द्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई पर जोरदार हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि "यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है और सब मुकदर्शक बने हैं; कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा"
इस देश में पहली बार किसी एक ऐसे नेता और सांसद ने लॉरेंस बिश्नोई पर इतना जबरदस्त हमला बोला है।
| Tweet |