Bihar : बिहार के नवगछिया में गंगा स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत

Last Updated 22 Jul 2024 10:36:26 AM IST

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में सोमवार को श्रावण महीने के पहले दिन गंगा स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।


बिहार के नवगछिया में गंगा स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत के दिन कुछ लोग नवगछिया के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। इसी बीच, स्नान के दौरान कई युवक लगाए बैरिकेडिंग के आगे चले गए और नदी की तेज धार में पहुंच गए तथा बहने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान चार युवक नदी में डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि एक युवक लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। सभी लोग नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे।

डूबने वालों में शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं। गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बरसात में बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं।

आईएएनएस
भागलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment